boltBREAKING NEWS

जिला मुख्यालय की मांग पर डीडवाना बंद:व्यापार मंडलों ने समर्थन में निकाली रैली, SDM को सौंपा पत्र

जिला मुख्यालय की मांग पर डीडवाना बंद:व्यापार मंडलों ने समर्थन में निकाली रैली, SDM को सौंपा पत्र

डीडवाना। डीडवाना राज्य सरकार द्वारा घोषित डीडवाना-कुचामन जिले का जिला मुख्यालय कहां होगा, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। जिला मुख्यालय की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से डीडवाना में संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है। इसी आंदोलन के तहत आज डीडवाना शहर में बाजार बंद करने का आह्वान किया गया, जिसको समस्त व्यापार मंडलों और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया। जिससे डीडवाना बंद पूर्णतया सफल रहा। बंद का इतना व्यापक असर रहा कि डीडवाना शहर के समस्त बाजार पूरी तरह से बंद रहे और थड़ी व ठेले भी पूरी तरह से बंद नजर आए।

इस मौके पर डीडवाना जिला मुख्यालय की मांग पर बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम से रैली निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कोर्ट परिसर पहुंची, जहां ADM को मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में संघर्ष समिति ने बताया कि डीडवाना जिले के सभी मापदंड और नियमों को पूरा करता है। डीडवाना तत्कालीन मारवाड़ राज्य का परगना रहा है। आजादी से पूर्व भी डीडवाना में जिला कलेक्टर के समक्ष सुपरिटेंडेंट का पद था। इसके अलावा 1996 से ही डीडवाना अतिरिक्त जिला मुख्यालय रहा है। डीडवाना में जिला स्तरीय सभी कार्यालय मौजूद है और अब केवल जिला कलक्टर व एसपी के पदों की ही जरूरत है।

उन्होंने बताया कि डीडवाना को जिला बनाने की मांग 4 दशक पुरानी है। तत्कालीन परमेश्वरचंद, सिंधु कमेटी के अलावा राजस्व मंडल व तत्कालीन नागौर जिला कलेक्टर भी डीडवाना को जिला बनाने की अनुशंसा कर चुके हैं।

डीडवाना का प्रशासनिक ढांचा बेहद मजबूत है और सड़क व रेल मार्गो से भी डीडवाना के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। डीडवाना की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, संसाधन व उपलब्ध कार्यालय जिला बनाने के उपयुक्त है। लेकिन मुख्यमंत्री ने डीडवाना-कुचामन के नाम से नए जिले की घोषणा की है, लेकिन जिला मुख्यालय कहां होगा, इस पर अभी असमंजस बरकरार है। इसलिए डीडवाना में उपलब्ध कार्यालयों, संसाधनों, सुविधाओं और लोगों की मांग व भावनाओं को ध्यान में रखते हुए डीडवाना को ही जिला मुख्यालय बनाया जाना चाहिए।